खुफिया एजेंसी RAW-ISI के अधिकारियों ने की थी दुबई में गुप्त बैठक, रिपोर्ट में दावा

NewDelhi : पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की औपचारिक बातचीत बंद है. लेकिन खबर है कि दोनों देशों के शीर्ष खुफिया अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में जारी गतिरोध को लेकर इस साल जनवरी में गुप्त बैठक की थी. यह बैठक दुबई में हुई थी. बता दें कि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है. 

थोड़ा पीछे जायें तो दोनों देशों के बीच फरवरी 2019 में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही बातचीत बंद है. इस हमले के बीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों का हाथ था. उसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर का विशेष दर्जा भी खत्म कर दिया और जम्म-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया 

दोनों देशों ने पर्दे के पीछे कूटनीतिक वार्ताएं जारी रखी हैं

  रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार दोनों देशों ने पर्दे के पीछे कूटनीतिक वार्ताएं जारी रखी हैं. इसके लिए भारत के रिसर्च ऐंड एनालिसिस विंग, खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान की ISI के अधिकारियों ने दुबई में मीटिंग की,    रिपोर्ट के अनुसार भारत के विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान की सेना,  दोनों में से किसी ने भी इस पर अभी तक टिप्पणी नहीं की है.

इस संबंध में पाकिस्तान की टॉप डिफेंस एनालिस्ट आयशा सिद्दीका का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी पिछले कुछ महीनों से किसी तीसरे देश में बैठकें कर रहे हैं.  उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि दोनों देशों के उच्च पदस्थ अधिकारी थाइलैंड, दुबई, लंदन जैसे देशों में बैठक कर रहे हैं.

रॉयटर्स दिल्ली के सूत्रों के हवाले से कहा है कि  यह शांति की प्रक्रिया नहीं है.  इसे फिर से बातचीत शुरू करने की कोशिश कहा जा सकता है. हमें यह भी नहीं पता कि यह क्या है.