शेयर बाजार में हुई रिकवरी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 10 मिनट में 3.22 लाख करोड़ कमाये

LagatarDesk :   सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी आयी. वहीं  निफ्टी 16,750 के पार निकल गया .  जिसकी वजह से निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 3.22 लाख करोड़ कमा लिये. फिलहाल सेंसेक्स में 1000 से ज्यादा और निफ्टी में 300 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. आज निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. आज बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

10 मिनट में निवेशकों को 3 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा

बाजार में हुई रिकवरी से निवेशकों को फायदा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार, आज 9:25 मि‍नट पर बीएसई का मार्केट कैप 2,55,80,195.43 करोड़ था.  जो एक दिन पहले 9 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की गिरावट के बाद 2,52,57,581.05 करोड़ हो गया था. इसका मतलब है कि 10 मिनट में निवेशकों को 3,22,614.38 करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/corporation-will-make-a-list-sick-industries-jharkhand-1600-industries-have-been-declared-sick-during-kovid-period/">झारखंड

के रुग्न उद्योगों की सूची बनाएगा कॉरपोरेशन, कोविड काल में 1600 उद्योग घोषित हुए हैं रुग्न

एक दिन में निवेशकों को हुआ 9 लाख करोड़ का नुकसान

आपको बता दें कि एक दिन पहले बाजार में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. जिसके कारण निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान हुआ था. सेंसेक्‍स 1200 अंकों की गिरावट के साथ 55822 के लेवल पर बंद हुआ था. सोमवार को बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्‍स चार महीनों के निचले स्‍तर पर था. वहीं सेंसेक्स ऑल टाइम हाई से 10.35 फीसदी नीचे गिर चुका था. इसे भी पढ़े : सरयू">https://lagatar.in/on-saryus-question-the-health-minister-himself-accepted-yes-our-answer-was-misleading/">सरयू

राय के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने खुद स्वीकारा, कहा – हां हमारा जवाब भ्रामक था

ऑल टाइम हाई से 10.40 फीसदी टूटा था निफ्टी

निफ्टी 50 में भी आज अच्‍छी रिकवरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार, निफ्टी 309.35 अंकों की तेजी के साथ 16923.55 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि एक दिन पहले इसमें दो फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आयी थी. निफ्टी ऑल टाइम हाई से 10.40 फीसदी टूट गया था. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-house-adjourned-till-12-noon-uproar-on-jpsc/">झारखंड

विधानसभा: सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित,JPSC पर होता रहा हंगामा [wpse_comments_template]