IPL 2025 : 17 से दोबारा शुरू होगा रोमांच, 3 जून को फाइनल मुकाबला

LagatarDesk :   क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. टाटा आईपीएल 2025 अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण बीच में रोका गया यह टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा. वहीं इसका समापन 3 जून को फाइनल मुकाबले के साथ होगा. बीसीसीआई ने हालात सामान्य होने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा कर यह फैसला लिया है. 17 दिन, 17 मुकाबले, 6 स्थान  आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम में कुल 17 मुकाबले खेले जायेंगे, जो देश के छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे. इनमें दो ‘डबल हेडर’ शामिल हैं, यानी दो रविवार को दर्शकों को एक ही दिन दो-दो मुकाबलों का मजा मिलेगा. प्लेऑफ का पूरा कार्यक्रम जारी आईपीएल के सबसे दिलचस्प हिस्से प्लेऑफ का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इन मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा बीसीसीआई जल्द करेगा. सूत्रों के मुताबिक, यह मैच प्रमुख शहरों या तटवर्ती सुरक्षित क्षेत्रों में आयोजित किये जा सकते हैं.
शीर्ष चार टीमें अब ट्रॉफी की रेस में उतरेंगी : क्वालिफायर 1 – 29 मई 2025 एलीमिनेटर – 30 मई 2025 क्वालिफायर 2 – 1 जून 2025 फाइनल मुकाबला – 3 जून 2025

जानें कब किस टीम के बीच होगा मुकाबला

तारीख मुकाबला स्थान
17 मई RCB बनाम KKR बेंगलुरु
18 मई (डबल हेडर) RR बनाम PBKS, DC बनाम GT जयपुर दिल्ली
19 मई LSG बनाम SRH लखनऊ
20 मई CSK बनाम RR दिल्ली
21 मई MI बनाम DC मुंबई
22 मई GT बनाम LSG अहमदाबाद
23 मई RCB बनाम SRH बेंगलुरु
24 मई PBKS बनाम DC जयपुर
25 मई (डबल हेडर) GT बनाम CSK, SRH बनाम KKR अहमदाबाद दिल्ली
26 मई PBKS बनाम MI जयपुर
27 मई LSG बनाम RCB लखनऊ