LagatarDesk: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर Irfan Khan के बेटे Babil">https://www.instagram.com/babil.i.k/?hl=en">Babil
Khan फिल्मों में डेब्यू में करने के लिए तैयार हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने फिल्मों में लॉन्च होने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट का जिक्र किया था. अब Babil ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म का पहला शिड्यूल पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान का टीजर वीडियो शेयर किया है.
फिल्म `Qala` कि शूटिंग कश्मीर में हुई है
Babil Khan की इस फिल्म का नाम `Qala` है. इस फिल्म में Babil Khan के अपॉजिट Tripti Dimri हैं. और इस फिल्म Anushka Sharma के प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट ने प्रोड्यूस किया है. ये टीजर वीडियो आपको खुश कर देगा. वीडियो में देख सकते हैं कि इसकी शूटिंग कश्मीर में हुई है. एक्टर Babil Khan ने इसमें बीटीएस भी शामिल किये हैं. इसमें कैमरे के साथ ड्रोन कैमरा और बर्फ में किस तरह से शूटिंग हो रही है, ये सब देख सकते हैं.
alt="" class="wp-image-48848"/>
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
Babil Khan इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने `गेटिंग लॉन्च` को हाइलाइट किया. उन्होंने लिखा- ‘तृप्ति फ्रीकिंग डिमरी फिर आ रही है! (और थोड़ा बहुत मैं). इसके साथ ही मैं `गेटिंग लॉन्च` के फ्रेज को लेकर थोड़ा आशंकित हूं क्योंकि ऑडियंस को फिल्म देखते वक्त अपनी सीट को लॉन्च ऑफ करना चाहिए और कोई खास एक्टर नहीं’.
https://www.instagram.com/p/CNfLG1Zg4x0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">https://www.instagram.com/p/CNfLG1Zg4x0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">View this post on Instagram
फिल्म `Bulbul` की टीम ने बना रही है `Qala`
Babil ने आगे लिखा- ‘बुलबुल बनाने वालों से लेकर, क्लीन स्लेट फिल्म्स और Anvita Dutt, हम आपके लिए काला लेकर आ रहे हैं. यह एक नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म है’. Babil Khan की इस पोस्ट पर Ayushman Khurana समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
alt="" class="wp-image-48853"/>