रिम्स निदेशक की वापसी पर बोले इरफान - कोर्ट के फैसले का करते हैं सम्मान
Ranchi : हाईकोर्ट के फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं. रिम्स निदेशक को पूरी शुभकामनाएं हैं कि वह अच्छा काम करें. लेकिन भाजपा रिम्स निदेशक के पद को जाति विशेष से जोड़ने का काम कर रही है. बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाने के राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद डॉ. राजकुमार ने फिर से रिम्स निदेशक का पदभार संभाल लिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है और 6 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.