क्या प्रेग्नेंट हैं नागा चैतन्य की दूसरी पत्नी शोभिता धुलिपाला,जानें सच

Lagatar desk : साउथ इंडस्ट्री के चर्चित कपल शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर शोभिता की प्रेगनेंसी की अफवाह फैल रही थी. हालांकि, अब इन खबरों की सच्चाई सामने आ गई है.दरअसल, शोभिता प्रेगनेंट नहीं हैं और ये महज एक झूठी अफवाह निकली .हाल ही में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को मुंबई में आयोजित वेव्स 2025 इवेंट में पारंपरिक साड़ी में देखा गया.
https://www.instagram.com/p/DJHl-6ATh1X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJHl-6ATh1X/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sobhita Dhulipala (@sobhitad)

"> उनकी ड्रेस का ढीला-ढाला ड्रेस देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि शायद वह प्रेगनेंट हैं. हालांकि, अभिनेत्री के परिवार से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, शोभिता ने मैटरनिटी कपड़े नहीं पहने थे, बल्कि वह ढीले सिल्हूट वाली साड़ी में थीं. यह हैरानी की बात है कि सिर्फ कपड़ों के स्टाइल के आधार पर इस तरह की अफवाहें फैल जाती हैं.   आपको बता दे की नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त 2024 को हैदराबाद में सगाई की और 4 दिसंबर 2024 को शादी के बंधन में बंध गए. यह शादी नागा चैतन्य के पूर्व पत्नी सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के लगभग तीन साल बाद और शोभिता के साथ उनके दो साल पुराने रिश्ते के बाद हुई वोग मैगज़ीन को दिए एक इंटरव्यू में शोभिता ने अपनी प्रेम कहानी साझा करते हुए कहा, हमारी कहानी बहुत स्वाभाविक थी, इसमें कोई नाटकीय मोड़ नहीं था. इंस्टाग्राम पर फैंस से बातचीत के दौरान उन्होंने नागा चैतन्य के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर भी चर्चा की