आईटी कंपनी Wipro का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा, 2968 करोड़ का हुआ फायदा

LagatarDesk: जनवरी महीने में कई कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही है. आईटी कंपनी Wipro ने भी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का नतीजा जारी कर दिया है. कंपनी की नेट प्रॉफिट 2968 करोड़ रुपये रहा है. वहीं Wipro की दूसरी तिमाही का मुनाफा 2465.7 करोड़ रुपये था. साथ ही, एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का मुनाफा 2455.9 करोड़ रुपये था. Wipro की तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा है. इसे भी पढ़ें:पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-left-front-and-congress-refuse-to-support-tmc-in-fight-against-bjp/17745/">पश्चिम

बंगाल : वाम मोर्चा और कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी का साथ देने से इनकार

कंपनी का नेट रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी

मौजूदा समय में कंपनी का नेट रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़ा है. यह आंकड़ा बढ़कर 15670 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं कंपनी का रेवेन्यू अक्टूबर से दिसंबर 2019 तिमाही में 15096.7 करोड़ का था. इसे भी पढ़ें:BiggBoss14:">https://lagatar.in/biggboss14-rakhi-becomes-the-captain-of-the-house/17740/">BiggBoss14:

राखी बनी घर की कैप्टन

बुधवार को Wipro के शेयरों में थी तेजी

BSE  में Wipro  के शेयर बुधवार को 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 458.7 के स्तर पर था. वहीं NSE में Wipro के शेयर बुधवार को 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 459 के स्तर पर समाप्त हुआ था. कंपनी का रिजल्ट मार्केट बंद होते ही घोषित हो गया था. इसे भी पढ़ें:ऐप">https://lagatar.in/rbi-has-put-a-check-on-frauds-through-app-loans/17742/">ऐप

लोन के माध्यम से हो रही धोखाधड़ी पर RBI ने लगायी लगाम

कंपनी का डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ 36 तिमाही में सबसे ज्यादा

कंपनी का डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में 3.9 फीसदी की बढ़त के साथ 2,071 मिलियन डॉलर रहा. वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का डॉलर रेवेन्यू 3.7 फीसदी था. कंपनी का कहना है कि डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 36 तिमाही में सबसे अधिक है. विप्रो का अनुमान है कि वित्त वर्ष की अंतिम यानी चौ​थी तिमाही में डॉलर रेवेन्यू 210-214 करोड़ डॉलर रह सकता है. यानी इसमें 1.5-3.5 फीसदी की ग्रोथ दिसंबर तिमाही के मुकाबले देखने को मिल सकता है. इसे भी पढ़ें:ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-hatyakand-belal-the-killer-of-sufia-arrested-was-caught-by-the-sikdari-road/17732/">ओरमांझी

हत्याकांड : गिरफ्तार हुआ सूफिया का हत्यारा बेलाल, सिकिदरी रोड़ से पकड़ा गया

ऑपरेशन से आने वाले रेवेन्यू में भी ग्रोथ

कंपनी को ऑपरेशन से भी रेवेन्यू होते हैं. सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 1.3 फीसदी बढ़कर 15670 करोड़ रुपये हो गया है. IT सेक्टर सर्विस का रेवेन्यू 15333.1 करोड़ रुपये है. कंपनी को आईटी सर्विस सेक्टर की चौथी तिमाही में अच्छा ग्रोथ का अनुमान है. इसे भी पढ़ें:लोहरदगा:">https://lagatar.in/lohardaga-3-people-burnt-into-the-house-ojha-shot/17718/">लोहरदगा:

घर में घुस कर 3 लोगों ने करायी झाड-फूंक, ओझा को मारी गोली