ITBP ने स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  भारत  तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कुल 88 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. ITBP ने कांट्रैक्ट आधार पर जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) और स्पेशलिस्ट (Specialist) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा. कैंडिडेट 10 और 17 मई को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़े : आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-3/52300/">आज

का राशिफल : धनु राशि वाले गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें, दुर्घटना होने की संभावना है

वैकेंसी डिटेल

वॉक-इन-इंटरव्यू डेट10 और 17 मई
पदों के नामस्पेशलिस्ट , जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर  
कुल पदों की संख्या88
कांट्रैक्ट पीरियड3 साल
ऑफिशिय वेबसाइटhttps://itbpolice.nic.in
नोटिफिकेशन">https://itbpolice.nic.in">https://itbpolice.nic.in
नोटिफिकेशन

लिंक
https://itbpolice.nic.in/news/1612-14.pdf

">https://itbpolice.nic.in/news/1612-14.pdf

क्वालिफिकेशन डिटेल

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट मेडिकल में पीजी या पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए.
  • कैंडिडेट के पास इन पदों पर 2 से 3 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 70 साल होनी चाहिए.

सैलरी डिटेल

GDMO75,000 प्रतिमाह
Specialist85,000 प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत किया जायेगा.

वॉक-इन-इंटरव्यू 10 और 17 मई को आयोजित किया जायेगा.

इंटरव्यू के दिन कैंडिडेट अपने सारे शैक्षणिक डिटेल, कार्यनुभव सर्टिफिकेट, पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जायें.

नोटिफिकेशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट https://itbpolice.nic.in">https://itbpolice.nic.in">https://itbpolice.nic.in

पर जाकर देख सकते हैं.