JAC BOARD : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर सस्पेंस बरकरार

Ranchi :  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है. महज 8 दिन बाद होने वाली परीक्षा के लिए अब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जा सके हैं. इसकी वजह झारखंड एकेडमिक काउंसिल में चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन के पद का रिक्त होना है.

परीक्षा की तैयारी में देरी

काउंसिल की ओर से पूर्व में घोषित शेड्यूल के अनुसार, मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड क्रमश: 25 जनवरी और 28 जनवरी से वेबसाइट से डाउनलोड किये जाने थे. हालांकि अब तक यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है. बता दें कि मैट्रिक और इंटर  की परीक्षा में 7 लाख 77 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को शामिल होना है.

हाईकोर्ट में याचिका दायर

झारखंड हाईकोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की गयी है. दायर याचिका में कहा गया है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से हर साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं से राज्य के लगभग 21 लाख परीक्षार्थियों का भविष्य जुड़ा रहता है. इन परीक्षाओं के लिए तमाम गोपनीय कार्य अध्यक्ष के जिम्मे होते हैं. प्रश्न पत्रों को सेट करवाने, उनकी प्रिंटिंग, एडमिट कार्ड जारी करने, परीक्षा से संबंधित समस्त सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने जैसी व्यवस्था की निगरानी भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही करते हैं. इन पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार की ओर से निर्णय नहीं लिए जाने से लाखों परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी चिंतित हैं.

बाबूलाल ने सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि जैक अध्यक्ष पद खाली रहने के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित होने की संभावना प्रबल हो गयी है. 25 जनवरी से मैट्रिक और 28 जनवरी से इंटर की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने थे, लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. कुछ लोग पूर्व अध्यक्ष के पुनर्नियुक्ति के लिए पैरवी लगा रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री नये सिरे से नियुक्ति करना चाहते हैं. हेमंत सरकार का यह खेल नियुक्ति/पुनर्नियुक्ति का नहीं, बल्कि भीतरखाने बोली लगवाकर जैक अध्यक्ष पद को बेचने का है. पहले तो सीएम हेमंत सोरेन सिर्फ बेरोजगार युवाओं को अपनी राजनीति का शिकार बनाते थे, लेकिन अब जैक अध्यक्ष पद के लिए भीतरखाने बोली लगवाकर स्कूली बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति में घसीट रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3