जैक बोर्डः इंटर कॉमर्स में चाईबासा की बिटिया रश्मि बनी स्टेट टॉपर

आगे बीबीए की पढ़ाई करना चाहती है रश्मि, सरकार से मांगा सहयोग

Shambhu Kumar

Chaibasa : जैक बोर्ड का इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा की बिटिया रश्मि कुमारी इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉपर बनी है. रश्मि को कुल 476 अंक (95.2 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं. संत जेवियर बालिका इंटर कॉलेज, चाईबासा की छात्रा रश्मि की इस सफलता से परिवार समेत चाईबासा वासियों में खुशी का माहौल है. रश्मि का परिवार चाईबासा के न्यू कॉलोनी नीमडीह में रहता है.

रश्मि के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. उसके पिता राजेश प्रसाद चाईबासा बस स्टैंड के समीप दुकान लगाकर कपड़ा बेचते हैं, जबकि मां रीना प्रसाद गृहणी हैं. रश्मि ने बताया कि वह आगे बीबीए और उसके बाद एमबीए की पढ़ाई करना चाहती है. उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हे. आगे की पढ़ाई के लिए उसने राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग की अपील की है. उसने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों व परिवार के सदस्यों को दिया है.

इधर, रश्मि की सफलता पर संत जेवियर बालिका इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि रश्मि की मेहनत व लगन के कारण ही उसे यह परिणाम हासिल हुआ है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी इंटर कॉलेज के छात्र अंकित कुमार साह बारहवीं विज्ञान के रिजल्ट में स्टेट सेकेंड टॉपर बने हैं.