जैकलीन फर्नांडिस ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस

Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस माता वैष्णों देवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचीं हैं. जैकलीन फर्नांडिस की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने कई तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-111.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जैकलीन फर्नांडिस की इन फोटो की पीछे माता वैष्णों देवी के भवन का नजारा साफ देखा जा सकता है. साथ ही जैकलीन फर्नांडिस की भी व्हाइट आउटफिट में तिलक लगाए हुए बंदर के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस ने स्थानीय सुरक्षा बल के ऑफिसर और फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं हैं. सोशल मीडिया पर जैकलीन की ये तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं. इसे भी पढ़ें: पिता">https://lagatar.in/father-filed-a-case-of-rape-the-girl-refused-the-court-released-the-accused/">पिता

ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला, युवती ने किया इंकार, कोर्ट ने आरोपी को किया रिहा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled-112.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-sand-laden-highway-overturned-uncontrollably-no-casualties/">चांडिल

: अनियंत्रित होकर पलटा बालू लदा हाईवा, कोई हताहत नहीं
जैकलीन फर्नांडिस को साल 2011 में आई फिल्म `मर्डर 2` में इमरान हाशमी के साथ देखा गया. इस फिल्म में जैकलीन ने बेहद बोल्ड अदाओं का जलवा बिखेरा. जैकलीन ने  `हाउसफुल 2` `रेस 2` `किक` `रॉय` सहित कई फिल्मों में काम किया है. इसे भी पढ़ेंखरगे">https://lagatar.in/kharge-raised-the-issue-of-scheduled-castes-and-adani-piyush-goyal-advised-to-see-the-property-of-his-leaders/">खरगे

ने अनुसूचित जाति और अडानी का मामला उठाया, पीयूष गोयल ने अपने नेताओं की संपत्ति देखने की दी सलाह
[wpse_comments_template]