Jadugoda : भारत बंद के समर्थन में जादूगोड़ा की सड़कों पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता

  • बाघराय मार्डी की अगुवाई में दुकानों को कराया बंद
Jadugoda (Vidya Sharma) : भारत बंद के समर्थन में जादूगोड़ा की सड़कों पर सुबह 10 बजे झामुमो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी की अगुवाई में मोटरसाइकिल पर जादूगोड़ा, राखा कॉपर की मुख्य सड़क पर घूम-घूम कर दुकानों को बंद कराया. इस बाबत झामुमो नेता बाघराय मार्डी ने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण में छेड़छाड़ के खिलाफ वह लोग सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध जताया. इस बीच बंद को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व हाइवे पेट्रोलिंग सड़क पर सुबह साढ़े छह बजे से चौकस रही. जादूगोड़ा पुलिस की चौकसी की वजह से बंद समर्थकों ने शांतिपूर्ण ढंग से दुकानों बंद कराया. क्षेत्र में बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-bharat-bandh-ineffective-in-lohanchal-and-saranda/">Kiriburu

: लौहांचल व सारंडा में भारत बंद बेअसर
[wpse_comments_template]