जादूगोड़ा: फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बंकाई गांव में मना सेंदरा पर्व, सिंगराय नृत्य पर खूब झूमे सेंदरा वीर

Ghatshila:  जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों में स्थित बकाई गांव में आदिवासियों ने गुरुवार को सेंदरा पर्व मनाया. इस मौके पर बंकाई प्राथमिक विद्यालय के समक्ष सेंदरा वीरों ने सिंगराय नृत्य कर बंकाई पहाड़ देवता को प्रसन्न किया. इस मौके पर बच्चों के बीच रस्सी खींच प्रतियोगिता समेत अन्य कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. मुख्य अतिथि गांव के समाजसेवी बुधन सिंह बानरा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-acb-caught-ranger-taking-bribe-one-crore-rupees-seized-from-government-residence/">मनोहरपुर

: एसीबी ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपए जब्त

हजारों सालों से परंपरा का निर्वाह

इस मौके पर समाजसेवी बुधन सिंह बानरा शिवा बानरा, नारान बेसरा, मानू हांसदा ने कहा कि आदिवासियों में ऐसी वर्षों पुरानी मान्यता है कि शिकार पर्व के बाद पहाड़ देवता को खुश करने के लिये सिंगराय नृत्य का आयोजन होता है. ऐसा करने से गांव में खुशहाली आती है. यहां हर साल मेला लगता है. इस परंपरा का आदिवासी हजारों सालों से निर्वाह करते आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-fathers-rebuke-teenager-commits-suicide-by-hanging/">जमशेदपुर:

पिता की फटकार के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
[wpse_comments_template]