Jadugora: यूसिल अस्पताल शहीद चौक में भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने बांटे कंबल

Jadugora:  जादूगोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में चल रही शीतलहरी के बीच गरीबों को राहत देने के लिए घाटशिला से पूर्व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने  यूसिल अस्पताल शहीद चौक जादूगोड़ा में जरूरतमंदों के बीच बृहस्पतिवार को कंबल का वितरण किया. वहीं कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे. इस कंबल वितरण अभियान का सभी जाति-धर्म की महिला, पुरुष, दिव्‍यांग व बुजुर्गों ने लाभ उठाया.

सरकार के कंबल गरीबों तक नहीं पहुंचे: बाबूलाल सोरेन

इस बाबत भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने कहा कि ठंड बढ़ गई है लेकिन सरकार के कंबल गरीबों तक नहीं पहुंचे. ऐसे में गरीबों को ठंड से राहत दिलाने के लिए पांच हजार कंबल वितरित किए गए. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस कंबल वितरण अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता विद्युत महतो, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, मंडल महामंत्री रतनी पात्रो, चंचल दास, वर्षा टुडू, योगेश पीयू, रघु टुडू,  मनोरंजन भक्त ने अहम योगदान दिया. इसे भी पढ़ें : निशानेबाज">https://lagatar.in/shooter-manu-bhaker-and-chess-player-d-gukesh-will-get-the-khel-ratna-award-jharkhands-salima-tete-will-get-the-arjuna-award/">निशानेबाज

मनु भाकर और चेस प्लेयर डी गुकेश को मिलेगा खेल रत्न पुरस्कार, झारखंड की सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार
[wpse_comments_template]