जमशदपुर : एमजीएम अस्पताल में मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

Jamshedpur (Rohit kumar) : कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम आए दिन लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है. मंगलवार को अस्पताल में इलाजरत 45 वर्षीय महावीर पाडेया की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने प्रबंधन पर आरोप लगाया की डॉक्टरों ने सही से इलाज नहीं किया जिसके बाद महावीर की मौत हो गई. मृतक ओल्ड सीतारामडेरा का रहने वाला था और वह चालक का काम करता था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vhp-leader-bhola-lohar-gets-parole-to-attend-mothers-funeral/">जमशेदपुर

: मां की अंत्येष्ठि में शामिल होने के लिए विहिप नेता भोला लोहार को मिली पेरोल

सांस लेने में तकलीफ के बाद कराया था भर्ती

महावीर के भतीजे जमीरा बारी ने बताया कि चाचा (महावीर) को सोमवार दोपहर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी बिना किसी जांच के बाद उन्हें मेडिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. मंगलवार सुबह 9 बजे डॉक्टरों ने आकर जांच की और दवा लिखी पर इसके बाद कोई चाचा को देखने नही आया. शाम 4 बजे तबियत अचानक ज्यादा खराब होने पर उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया पर उनकी मौत हो गई. जमीरा ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही की जिस कारण उनके चाचा की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-complete-the-pending-work-of-housing-construction-by-june-beneficiary-district-coordinator/">चांडिल

: आवास निर्माण का लंबित कार्य जून तक पूरा करें लाभुक : जिला समन्वयक

शिकायत मिलेगी तो करेंगे जांच : अधीक्षक

इधर, मामले को लेकर एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि उन्हें मामले की लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर परिजन मामले की लिखित शिकायत करते है तो टीम का गठन कर जांच की जाएगी. [wpse_comments_template]