: जिले की विकास योजनाओं की होगी सतत निगरानी, क्रियान्वयन से पहले जन प्रतिनिधियों को दी जाएगी जानकारी
हिंदी माध्यम के बच्चों ने टॉपर बन मिथक तोड़ा
उपायुक्त ने सभी टॉपर्स को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आपकी इस उपलब्धि ने जिले का गौरव बढ़ाया है, आगे नित नई ऊचाइयों को छुएं ऐसी शुभकामना है. कहा कि बेटियां जिस तरह आगे बढ़ रही हैं ये संकेत है कि समाज अच्छे दिशा में जा रहा. उन्होंने कहा कि स्टेट व जिला के टॉपर से यह मिथ्या भी टूटा है कि शहर या अंग्रेजी माध्यम के बच्चे ही अच्छा कर सकते हैं. उन्होंने सभी प्राचार्य, शिक्षक, निजी विद्यालयों के शिक्षक जिन्होने मॉडल सेट बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग किया तथा उन सभी पदाधिकारी व शिक्षक जिन्होने मासिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी जांची तथा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिले के बेहतर रिजल्ट में अपना योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया. मौके पर टॉपर बच्चों के माता-पिता ने भी अपनी बात रखी एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-labor-leader-late-remembered-in-tata-motors-workers-union-rajendra-singh/">जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में याद किए गए मजदूर नेता स्व. राजेंद्र सिंह
तीन केजीबीवी व एक जेबीएवी का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
जैक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के सभी आवासीय विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा. सभी 09 केजीबीवी व 02 जेबीएवी से इस वर्ष 682 में से 681 छात्राओं ने परीक्षा दिया (एक छात्रा चेचक होने की वजह से 02 पेपर नहीं दे पाई) जिसमें 619 छात्र-छात्रायें फर्स्ट डिविजन एवं 62 छात्रों ने सेकेंड डिविजन से परीक्षा पास किया. केजीबीवी पोटका, केजीबीवी धालभूमगढ़, केजीबीवी बहरागोड़ा तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा के सभी बच्चों ने फर्स्ट डिविजन से परीक्षा पास किया. उपायुक्त ने इस उपलब्धि पर शिक्षा विभागीय पदाधिकारी, शिक्षक, वार्डन आदि को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही यह गर्व का पल है जहां आवासीय विद्यालय में रहने वाले बच्चे पूरी तरह से प्रशासन की देखरेख में रहते हैं, सभी से अच्छे रिजल्ट की भी अपेक्षा थी जिसे उन्होंने पूरा किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-farmers-will-have-to-register-to-get-paddy-seeds-at-subsidized-rate/">जमशेदपुर: अनुदानित दर पर धान का बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को कराना होगा पंजीकरण [wpse_comments_template]