Jamshedpur : वज्रपात की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली. इस दौरान आस-पास के क्षेत्रों में वज्रपात के साथ बारिश भी हुई. इधर, पटमदा के गोबरघुसी में वज्रपात की चपेट में आकर 12 वर्षीय कोलेन टुडू की मौत हो गई. कोलेन गोबरघुसी हाई स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था. घटना के वक्त वह आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से कोलेन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया पर कोलेन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-villagers-of-baharagoda-panchayats-wandering-from-door-to-door-for-water/">Baharagoda

: पानी के लिये दर-दर भटक रहे बहरागोड़ा पंचायतों के ग्रामीण

भाजपा नेता विमल ने की मदद

परिजनों ने घटना की सूचना भाजपा नेता विमल बैठा को दी. सूचना पाकर विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए कोलेन के शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. मामले को लेकर विमल ने बताया कि कोलेन अपने घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर वह घायल हो गया. परिजनों ने एंबुलेंस को फोन पर बुलाया पर एंबुलेंस के आने में देर हो गई. घटना के दो घंटे बाद एंबुलेंस आई. एमजीएम अस्पताल लाने के क्रम में ही कोलेन की मौत हो गई. [wpse_comments_template]