जमशेदपुर : अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान में 13 हाइवा जब्त

Jamshedpur : राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन के नेतृत्व में खनिजों के अवैध परिवहन को लेकर चलाये गए जांच अभियान में 13 हाइवा को जब्त किया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों में से 11 पोटका से तथा 2 वाहन गालूडीह से जब्त किए गए. 10 हाइवा में बालू, 3 में चिप्स लोड था. सभी वाहन ओवरलोडेड थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-of-6-buildings-including-cambridge-international-school-in-burmines/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने बर्मामाइंस में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल समेत 6 भवनों का काटा बिजली-पानी कनेक्शन
हाइवा में माइनिंग का चालान की मांग पर वाहन चालकों द्वारा किसी तरह का चालान प्रस्तुत नहीं किया. जब्त वाहनों पर लगभग 6 लाख रुपये का जुर्माना करते हुए जिला खनन पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं जांच अभियान के दौरान के क्रम में एक हाइवा भाग गया, जिसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया. जिसका नंबर JH05CP 5100 है. उन्होंने बताया कि पोटका में जब्त हाइवा में बालू उड़ीसा से आ रहा था. [wpse_comments_template]