: खाद्य आपूर्ति विभाग के नए नियम से पीडीएस डीलर्स की बढ़ी परेशानी
1600 बैलेट बॉक्स का चुनाव में होगा इस्तेमाल
चौथे चरण के चुनाव में 1600 बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा. चूंकि चौथे चरण में 711 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है. ज्यादा मतदाता वाले केन्द्रों पर तीन-तीन बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल होगा. जबकि कम संख्या वाले केन्द्रों पर दो-दो बैलेट बॉक्स इस्तेमाल किए जाएंगे. कार्मिक कोषांग के द्वारा रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी कलस्टर प्वाइंट पर मेडिकल ऑफिसर एवं पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए एंबुलेंस एवं ममता वाहन टैग किए गए हैं. सभी सीएचसी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है. सभी दण्डाधिकारी एवं कार्यपालक दण्डादिकारी द्वारा आचार संहिता के अनुपालन हेतु कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-distributed-pamphlet-related-to-toffee-t-shirt-scam-among-the-general-public/">जमशेदपुर: भाजमो ने आम जनता के बीच बांटा टॉफी टी शर्ट घोटाले से संबंधित पंपलेट
1273 लोगों पर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने बताया शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सैकड़ों लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई की गई है. इसके तहत अबतक कुल 372 वारंट का तामिला कराया गया है. साथ ही धारा 107 के तहत कुल 1273 लोगों को नोटिस दिया गया है. वहीं आर्म्स का सत्यापन कराते हुए 314 आर्म्स विभिन्न थानों में जमा कराये गए हैं. उन्होंने बताया कि 253 पुलिस पदाधिकारी, 714 पुलिस बल (होमगार्ड सहित), सीआरपीएफ की 2 टुकड़ी की तैनाती की गई है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-the-panchayat-elections-there-will-be-a-fierce-movement-for-the-bagbera-water-supply-scheme/">जमशेदपुर: पंचायत चुनाव के बाद बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए होगा उग्र आंदोलन [wpse_comments_template]