जमशेदपुर : JLKM के नाम पर वसूली करने के आरोपी 6 नेता पार्टी से सस्पेंड

Jamshedpur : जेएलकेएम के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत पर पार्टी ने 6 नेताओं को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री सह कोल्हान कोषाध्यक्ष तपन महतो ने की है. सस्पेंड होने वाले पार्टी नेताओं में सागर महतो, विकास महतो, हेमंत महतो, दयासागर महतो, नंदलाल महतो व कालीराम महतो शामिल हैं. तपन महतो ने उन्हें चेतावनी दी है कि छह माह के भीतर दुबारा शिकायत मिलने पर पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. तपन महतो का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पटमदा में पत्थर खदानों से पार्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इसके बाद पार्टी ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई. जांच में सभी आरोप सही पाए गए. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है. यह भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-everyone-was-paid-money-through-cheques-signed-by-sudhir-das/">शराब

घोटाला: सुधीर दास के साइन किए चेक से होता था सबको पैसों का भुगतान