- रैफ कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार ने सीआरपीएफ का इतिहास बताया
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-acb-arrested-ci-and-amin-who-demanded-bribe-in-the-name-of-offering-plot-in-register-2/">रांची:
पंजी 2 में प्लॉट चढ़ाने के नाम पर घूस मांगने वाले CI और अमीन को ACB ने किया गिरफ्तार
alt="" width="600" height="400" /> इस अवसर पर 106वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल (RAF) के कमांडंट डॉ. निशीत कुमार ने बल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से वाहिनी के जवानों और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस के गरिमामयी अवसर पर कमांडेंट ने बल के महत्व, इतिहास और पूर्वजों के बलिदान के बारे में बताया. उन्होंने बल की उपस्थिति जवानों को सीआरपीएफ की गरिमा को बनाए रखने के लिए पराक्रम की पराकाष्ठा तक देश सेवा के लिए प्रेरित किया. इसके अतिरिक्त रैफ 106वीं बटालियन के कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार, सच्चिदानन्द मिश्र द्वितीय कमान अधिकारी व अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों की उपस्थिति में वाहिनी में निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-chandrayaan-3-model-center-of-attraction-in-science-exhibition/">हजारीबाग
: विज्ञान प्रदर्शनी में चंद्रयान-3 का मॉडल आकर्षण का केंद्र
alt="" width="600" height="400" /> प्रातः 09.30 बजे शहीदों के बलिदान व पराक्रम के सम्मान में उन्हें याद किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. सुबह 09 बजकर 40 मिनट पर र्क्वाटर गार्ड पर कमांडेंट ने सलामी ली. इसके बाद कमांडेंट और अधिकारियों ने जवानों के बीच मिठाई का वितरण किया. इस कार्यक्रम की श्रृंखला में शाम को जवानों के मनोरंजन के लिए बॉलीबॉल मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रात में बड़ा खाना का आयोजन किया गया है. इसमं सभी अधिकारी और जवान एक साथ खाना का आनंद उठायेंगे. [wpse_comments_template]