Jamshedpur : आजसू पार्टी ने रैली निकाल निर्मल महतो को दी श्रद्धांजलि

  • झारखंड आंदोलन का नाम है निर्मल दा : रामचंद्र सहिस
Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहीद निर्मल महतो के शहदत दिवस पर बृहस्पतिवार को आजसू पार्टा जिला कमिटी ने बाइक रैली निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चमरिया गेस्ट हाउस स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाइक रैली के साथ बोड़ाम स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. वहां से सभी मुकरूडीह स्थित निर्मल महतो की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि निर्मल महतो सिर्फ निर्मल दा नहीं थे. बल्कि वे झारखंड का आंदोलन थे. उनका सपना आज भी अधूरा है. झारखंडी जनमानस की पहचान, जल, जंगल, जमीन के अस्तित्व की सुरक्षा व झारखंडी मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करना निर्मल महतो की पहचान थी. उनकी कुर्बानियों का फल झारखंड अलग राज्य है. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की शहीद निर्मल दा हमारे बीच नहीं है. लेकिन उनके विचार, उनकी कर्मठता और राज्य के प्रति उनकी संवेदनाएं और संदेश आज भी जिंदा है. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-congress-launched-door-to-door-campaign-in-birsanagar/">Jamshedpur

: बिरसानगर में युवा कांग्रेस ने चलाया हर घर खटाखट अभियान

कार्यक्रम में ये थे शामिल

सत्यनरायण महतो, सचिन महतो, वन बिहारी महतो, संजय सिंह, श्याम कृष्ण महतो, अप्पू तिवारी, आदित्य महतो, संजय सिंह, मृत्युजय सिंह, छोटूलाल सिंह सरदार, विमल मौर्या, ललन झा, विश्वदेव महतो, सोनू सिंह, गणेश महतो, तरनी महतो, उमाशंकर सिंह, सुनील मुर्मू, बहादुर गोप, तन्वीर आलम उर्फ़ राजू, नीलकमल महतो, सचिन प्रसाद, अरुण महतो, संजय करुआ, मेनका किशकू, प्रवीण प्रसाद, देवयानी दास, रेणुका महतो, पारुल दे,चन्द्रश्वर पांडेय, संगीता कुमारी, रंजना राय, रामकृष्ण महतो, अजित महतो, मनोहर महतो, आंदो स्वर्णकार, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, अनाथ बंधु कुम्भकार, श्रीमंत मिश्रा, समता महतो, सुधीर शर्मा,निरंजन महतो, शेखर सहिस, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-15-booth-coordinators-appointed-in-bjmo-baridih-division/">Jamshedpur

:  भाजमो बारीडीह मंडल में 15 बूथ संयोजक नियुक्त
[wpse_comments_template]