जमशेदपुर : खरसावां गोलीकांड के शहीदों को आजाद समाज पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur (Ratan Singh) : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सोमवार को खरसावां गोलीकांड की 76वीं बरसी मनाई. इस अवसर पर खरसावां में पार्टी ने पैदल मार्च निकाला. हाथों में बैनर लिए पार्टी नेताओं ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों के सम्मान में नारे लगाए और खरसावां बाजार से लेकर केरसे मुंडा चौक तक पैदल मार्च किया. तदोपरांत आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेताओं ने खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के प्रदेश महासचिव आकाश मुखी ने खरसावां गोलीकांड को आजाद भारत का सबसे बड़ा नरसंहार करार देते हुए शहीदों के परिवारों को अबतक न्याय नहीं मिलने की बात कही. इस मौके पर आजाद समाज पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष तरनी सेन माझी, आसपा पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव सन्नी सामड, आसपा पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, आसपा पूर्वी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष दिलशाद अख्तर, जिब्रान आजाद आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hundreds-of-people-joined-bharatiya-jantantra-morcha-in-burmamines/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में सैकड़ों लोगों ने थामा भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दामन
[wpse_comments_template]