जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने नए दायित्व मिलने पर अभाविप कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

Jamshedpur (Ratan Singh) : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के सदस्य यश अग्रहरि, सुमित कुमार सिंह और अनूप पांडे को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई अहम दायित्व सौंपा गया है. इस पर समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने खुशी जताई है. शनिवार को बागबेड़ा में एक सादा समारोह आयोजित कर उन्होंने तीनों को अंग वस्त्र भेंट कर और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही छात्रा स्नेहा कुमारी को प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यश अग्रहरि को महानगर मंत्री, सुमित कुमार सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी और अनूप पांडे को महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/samman-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhagwan-singhs-53rd-birthday-celebrated-in-cgpc-office/">जमशेदपुर

: सीजीपीसी कार्यालय में मना भगवान सिंह का 53वां जन्मदिन, कई लोगों ने दी बधाई

गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग शुरू करने की अपील

सुबोध झा भाजपा नेता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय संगठन है. आप सभी छात्राओं को परिषद में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जिस प्रकार से समिति के हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर आप लोगों ने हिस्सा लिया और सामाजिक कार्य किया है. ठीक उसी प्रकार से सभी स्कूल-कॉलेज में अच्छी पढ़ाई हो, इसका प्रयास करें. बच्चे नशे से दूर रहें इसके लिए नशा मुक्ति अभियान चलाये. वैसे गरीब बच्चे जिन्हें पढ़ाई लिखाई में तकलीफ हो रही हो उन्हें आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें. सुबोध झा ने सभी से अपील की कि वे गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग चलाकर उन्हें शिक्षा प्रदान करें. आज के अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से रितु सिंह, मनोज तिवारी, यश अग्रहरि, अनूप पांडेय, शुभम सिंह राजपूत, सौरव सिंह, जय प्रकाश, रोशन तिवारी, सौरव कुमार सिंह, निरंजन, ऋषु शर्मा, रवि रंजन, कृश, रितिक कुमारी, निखिल कुमारी, सनी कुमार महतो, खुशी कुमारी आदि सदस्य गण शामिल थे. [wpse_comments_template]