जमशेदपुर : टायर गोदाम में आग बुझाने के लिए गिट्टी, मिट्टी और बालू डाला जाएगा

Jamshedpur : मानगो डिमना चौक के पास जेके टायर के गोदाम में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. सभी प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद हैं. डीसी विजया जाधव के निर्देश पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसी ने अधिकारियों से बात कर गोदाम में मिट्टी और गिट्टी डालने का निर्णय लिया है, ताकि आग को दबाकर काबू पाया जा सके. जेसीबी भी मंगवाये गये हैं. हाइवा से गिट्टी, मिट्टी और बालू मंगवाया जा रहा है. तीनों को मिलाकर जेसीबी से गोदाम में आग पर डाला जाएगा. रांची से भी तीन दमकल मंगवाये गए हैं, जो घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे हुए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Mango-JCB-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-reached-the-spot-said-case-will-be-against-the-warehouse-owner/">जमशेदपुर

: घटनास्थल पर डीसी पहुंची, कहा- गोदाम मालिक के खिलाफ होगा केस
[wpse_comments_template]