जमशेदपुर : पटमदा में ग्राम प्रधान संघ भवन निर्माण का भूमि पूजन 19 को, विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पटमदा के बेलटांड़ बिरसा चौक स्थित जर्जर हो चुके तहसील कचहरी भवन को तोड़कर भव्य ग्राम प्रधान संघ भवन पटमदा का निर्माण विधायक निधि से किया जाएगा. जिसका विधिवत भूमि पूजन 19 जून को विधायक मंगल कालिंदी के हाथों में किया जाएगा. सोमवार को विधायक ने ग्राम प्रधानों के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए जेई विजय भूषण के साथ जगह का मापी करवाया. इस संबंध में विधायक ने बताया कि ग्राम प्रधान संघ की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने जा रही है. उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण हो जाने से ग्राम प्रधानों का विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम अब भवन में ही संपन्न होगा. विधायक ने बताया कि भवन निर्माण के लिए पटमदा सीओ चंद्रशेखर तिवारी के साथ मिलकर जगह का एनओसी ले लिया गया है. जेई ने बताया कि भवन का लागत 15 लाख से कम होगा. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास, सचिव मृत्युंजय महतो, सुधीर चंद्र माझी, शंभु नाथ हेम्ब्रम, टीकाराम माझी, किंकर महतो, सुभाष सिंह, अनिल महतो, काशीनाथ महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-to-ssp-for-registering-an-fir-against-the-principal-of-sacred-heart-convent-school/">जमशेदपुर

: सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर एसएसपी से शिकायत
[wpse_comments_template]