Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. यह दुर्घटना नूतनगढ़ पंचायत के कदमबेड़ा में एनएच 18 पर रविवार देर रात हुई. दोनों युवक बाइक से कोकपाड़ा से धालभूमगढ़ की ओर आ रहे थे. बाइक की गति काफी तेज थी. कदमबेड़ा के पास बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार धालभूमगढ़ निवासी किशलय कुमार सिंह (24 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कापागोड़ा के रहने वाले राजेश कालिंदी की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए धालभूमगढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई. मृतक किशलय कुमार सिंह धालभूमगढ़ बोस कॉलोनी निवासी संजय सिंह का पुत्र था, जबकि राजेश कालिंदी कापागोड़ा निवासी दिलीप कालिंदी का पुत्र था. यह भी पढ़ें : अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadav-warned-that-we-will-have-to-face-china-along-with-pakistan/">अखिलेश
यादव ने चेताया, पाकिस्तान के साथ चीन से भी मुकाबला करना पड़ेगा