Jamshedpur : विधायकों के निलंबन के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता

  • हेमंत सोरेन का फूंका पुतला, सरकार के विरूद्ध की नारेबाजी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : भाजपा के 18 विधायकों के निलंबन को लेकर पूरे राज्य समेत जमशेदपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है. बृहस्पतिवार को अपनी नाराजगी का इजहार करने के लिए महानगर भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. पदयात्रा निकालकर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही देर रात साकची गोलचक्कर पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भाजपा विधायकों के निलंबन को अनुचित और अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि कांग्रेस और झामुमो के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकतंत्र की हत्या की है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-met-dgp-and-demanded-to-curb-crime/">Jamshedpur

: डीजीपी से मिलकर अपराध पर अंकुश लगाने की मांग
उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस सरकार अपने किये चुनावी वादों पर जवाब देने से भाग रही है. सरकार ने अपने आचरण से बता दिया कि वो पूरी तरह से निरंकुश और उत्तरहीन हो गयी है. सुधांशु ओझा ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल से झूठे आश्वासन और बयानबाजी से दिन काटने वाली हेमंत सरकार का झूठ पकड़ा जा चुका है और सरकार का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. कहा कि हेमंत सरकार के हर जोर-जुल्म का हिसाब जरूर होगा और भाजपा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में इस तानाशाह और अकर्मण्य सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-pigs-distributed-among-eight-beneficiaries/">Chakradharpur

: आठ लाभुकों के बीच सुअर का किया वितरण
इस दौरान देवेंद्र सिंह, अभय सिंह, बिनोद सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राजन सिंह, जटाशंकर पांडेय, अनिल सिंह, नीरज सिंह, डॉ राजीव, संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, अनिल मोदी, मंजीत सिंह, पप्पू सिंह, नीलू मछुआ, विजय तिवारी, राजीव सिंह, ज्ञान प्रकाश, धर्मेंद्र प्रसाद, अमित अग्रवाल, मुचिराम बाउरी, बीनानंद सिरका, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, संतोष ठाकुर, अमरेंद्र पासवान, ध्रुव मिश्रा, बबलू गोप, संजय तिवारी, प्रदीप मुखर्जी, उमेश पांडेय, शशांक शेखर, काजू शांडिल, बिनोद झा, सुशील पांडेय, सुबोध झा, संजीत चौरसिया, काजू शांडिल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. [wpse_comments_template]