जमशेदपुर : प्रत्याशियों को चुनाव में खर्च के लिए खोलने होंगे करंट अकाउंट

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 25 मई को चुनाव होना है. इसके लिए व्यय पर्यवेक्षक के रुप में एसपीजी मुदलियर और ईश गुप्ता जमशेदपुर पहुंच चुके है. मंगलवार को व्यय पर्यवेक्षकों ने एक बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त मनीश कुमार, आईडीटीए परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बताया गया कि चुनाव व्यय प्रक्रिया की निगरानी व अनुश्रवण संबंधी किसी भी शंका या भ्रम की स्थिति नहीं बननी चाहिए. व्यय अनुश्रवण हेतु चिन्हित सभी संस्थायें, कोषांग, टीम आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. सभी का एकिकृत उद्देश्य हो कि धनबल या बाहुबल से किसी प्रकार निर्वाचन प्रकिया प्रभावित नहीं होने पाये. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://lagatar.in/arjun-munda-misappropriated-1400-acres-land-munda-khudkatti-in-bundu-supriyo/">बुंडू

में मुंडा खुदकट्टी की 1400 एकड़ जमीन की अर्जुन मुंडा ने की हेराफेरी : सुप्रियो

बड़े लेनदेन पर रखे नजर, 10 लाख से ज्यादा नकद पकड़ाने पर करे सूचित

उन्होंने बताया कि स्वंतत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर डाकघर या बैंक में होने वाले बड़े ट्रांजेक्शन या निकासी की सूचना व्यय कोषांग को उपलब्ध कराई जाए. चेकनाका और अपने सूचनातंत्र के आधार पर अवैध शराब, नगदी, उपहार की वस्तु, ड्रग्स सहित असामाजित तत्वों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करें. जप्त किए गए सामग्रियों को संबंधित विभाग से आकलन कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु व्यय कोषांग को प्रतिवेदित करायें. जांच के दौरान 10 लाख से अधिक रुपये पाए जाने पर नोडल अधिकारी के साथ इनकम टैक्स आफिसर को भी इसकी जानकारी दी जाए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-whose-government-this-time-1447562-which-candidate-will-the-voters-choose/">किरीबुरु

: अबकी बार किसकी सरकार! 1447562 मतदाता किसे प्रत्याशी चुनेंगे!

करंट अकाउंट खोलें प्रत्याशी

बैठक के दौरान बताया गया कि रैली में एक साथ 10 से अधिक वाहन नही चलेंगे. यदि 10 से अधिक वाहन है तो गाड़ियों के बीच कम से कम 100 मीटर का फासला जरूर रखें. प्रत्याशी को बैंक में नया करेंट एकाउंट खोलना होगा. इससे लेनदेन करके ही निर्वाचन के सभी प्रकार के व्यय किए जाएंगे. निर्वाचन संबंधी सभी बैनर, पोस्टर, पंपलेट, लिफलेट में प्रिंटर का नाम, पता प्रकाशित होना अनिवार्य है, प्रत्याशियों के विज्ञापन को एमसीएमसी से प्री-सर्टिफिकेशन कराना है. व्यय के दृष्टिकोण से संवेदनशील पॉकेट में विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया. [wpse_comments_template]