जमशेदपुर : उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चैती देवी की निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत

Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चैती देवी पर जन प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन का आरोप लगा है. उनपर दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम होने तथा अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामले का उल्लेख नहीं किए जाने का आरोप है. इसकी शिकायत पंचायत के लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी से की है. शिकायत पत्र में बताया है कि चैती देवी वर्तमान में उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी हैं. इससे पहले वे पूर्वी किताडीह में रहती थी. वहां की मतदाता सूची (नंबर- जीबीजी5183819) में उनका नाम है. चैती देवी ने वगैर अपना नाम वहां से कटवाए निर्वाचन कार्यालय से सूचना छुपाकर उत्तरी सुसनीगढ़िया पंचायत की मतदाता सूची में अपना नाम (संख्या- जीबीजी015532) दर्ज करवा लिया है. जिससे वह यहां से चुनाव लड़ सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-after-the-panchayat-elections-there-will-be-a-fierce-movement-for-the-bagbera-water-supply-scheme/">जमशेदपुर

: पंचायत चुनाव के बाद बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के लिए होगा उग्र आंदोलन

शपथ पत्र में आपराधिक मामले को छुपाया

शिकायत में स्थानीय लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी को बताया है कि मुखिया प्रत्याशी चैती देवी ने अपने नामांकन के दौरान दायर शपथ पत्र में वोटर लिस्ट में अपना नाम बदले जाने की जानकारी छुपायी है. साथ ही उनके खिलाफ एक मामला वर्ष 2020 में परसूडीह थाना (कांड संख्या-0161/2020, धारा 323, 342, 342, 354, 379 एवं 34) में दर्ज किया गया है. यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धार 17 का उल्लंघन है. लोगों ने मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने तथा कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-2-72-lakh-voters-will-cast-their-votes-for-534-candidates-in-panchayat-elections/">जमशेदपुर

: पंचायत चुनाव में 2.72 लाख मतदाता 534 प्रत्याशियों के लिए डालेंगे वोट
[wpse_comments_template]