जमशेदपुर : नववर्ष पर 1.65 करोड़ के मांस-मछली खा गए शहरवासी

Jamshedpur (Ratan Singh) : नए वर्ष के अवसर पर जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में लाखों रुपए के मुर्गा, मांस, मछली की बिक्री हुई. सुबह से ही नॉनवेज के लिए लोगों का चौक-चौराहों पर आना जाना आना-जाना शुरू हो गया था. लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामना देने के साथ-साथ मांस मुर्गा मछली की दुकानों पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. मांस मछली की दुकान पर भीड़ उमड़ी थी. नये वर्ष के पहले दिन मुर्गा, मछली व खस्सी बाजार में ग्राहकों की खूब भीड़ रही. सोमवार को 400 से 450 क्विंटल मुर्गा, डेढ़ से दो टन मछली व 25 ले 30 क्विंटल खस्सी का मांस बिका. मद्रासी मछलियां जहां 180 से 200 रुपये किलो बिकी, तो लोकल मछलियां 250- 400 रु तक बिकी. जबकि ब्रायलर मुर्गा 160 से 200 रुपये और देशी मुर्गा 350 से 400 रुपये प्रति किलो बिका. बकरे का मांस 900 से 1200 रुपये किलो तक बिका. लगभग 80 लाख के मुर्गे, 55 लाख की मछली और 30 लाख के खस्सी की बिक्री हुई.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-habba-dabba-and-murgapada-were-being-operated-in-barananda-of-jagannathpur/">किरीबुरु

: जगन्नाथपुर के बड़ानंदा में हब्बा-डब्बा व मुर्गापाड़ा का हो रहा था संचालन

पिकनिक में नॉनवेज खाना पसंद करते हैं लोग

बता दें कि नव वर्ष में अधिकांश लोग पिकनिक के मूड में होते हैं और पिकनिक में नॉनवेज खाना पसंद करते हैं. पिकनिक मनाने के लिए खस्सी, मुर्गे, मछली व केक की दुकानों में भीड़ देखी गई. होटल संचालकों ने भी नॉनवेज के कई आयटम बनाये थे, जिस कारण मुर्गे व खस्सी की मांग ज्याता रही. नव वर्ष के मद्देनजर शहर के व्यापारियों ने स्टॉक पहले से तैयार कर लिया था. [wpse_comments_template]