जमशेदपुर: कानूनों के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनियां अपने व्यापार के तरीके में तुरंत बदलाव लाएं- सोंथालिया

Jamshedpur :  कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शॉपी द्वारा भारत छोड़ने के निर्णय लेने का स्वागत किया है. इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि कोई भी कंपनी जो भारत के संप्रभु कानून का उल्लंघन करेगी, उसको भी शॉपी की तरह भारत छोड़ना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें: एक्साइज">https://lagatar.in/hc-interim-order-on-cut-off-date-of-age-in-excise-constable-appointment/">एक्साइज

कांस्टेबल नियुक्ति में एज का कट ऑफ डेट में HC का अंतरिम आदेश

कैट ने 16 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री लिखा था पत्र

सोंथालिया ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि देश में कई अन्य विदेशी वित्त पोषित कंपनियां हैं जो आदतन भारतीय कानूनों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं और विभिन्न प्रकार की कुप्रथाओं में शामिल हैं. ऐसी कंपनियों को या तो अपने व्यापार करने के तरीके में तुरंत बदलाव लाना होगा अन्यथा उनको भी शॉपी की  देश छोड़ना होगा. कैट ने 16 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर एसईए समूह के स्वामित्व वाले शॉपी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को बताया गया था कि शॉपी कंपनी द्वारा एफडीआई नीति के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने