घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति गंभीर, प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत
कर्मकार बंधु बाहरी लोगों को जमीन पर बसा रहे हैं: बैजू मुर्मू
बैजू मुर्मू ने बताया कि भारतीय संविधान में अनुसूचित जनजातियों को प्रदत अधिकारों के विपरित हुरलूंग के गरूड़बासा निवासी रमेश कर्मकार, सुरेश कर्मकार एवं बोड़े कर्मकार के द्वारा बाहरी लोगों के सहयोग से उक्त भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. साथ ही वहां बाहरी लोगों को बसाया जा रहा है. वहीं ग्राम प्रधान धनंजय मुंडा ने बताया कि कर्मकार बंधुओं की बाहरी लोगों से मिलीभगत है. पैसे लेकर वे लोग पारंपरिक आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में खलल पैदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की. साथ ही कहा कि अगर समय रहते इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले कुछ दिनों में स्थानीय विधि व्यवस्था भंग हो सकती है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-vaccination-of-children-in-the-age-group-of-12-14-started-banna-gupta-inaugurated-the-center-in-keenan/">जमशेदपुर:12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू, बन्ना गुप्ता ने किया कीनन में सेंटर का उद्घाटन. [wpse_comments_template]