: पर्यटकों को मादक पदार्थ से दूर रहने के लिए किया जागरूक
गोलमुरी में लॉटरी अड्डे में छापेमारी
गोलमुरी थाना अंतर्गत एबीएम कॉलेज के पास पुलिस ने गुरुवार दोपहर अवैध लॉटरी अड्डे पर छापेमारी की.पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में लॉटरी और रुपये बरामद किए है. वहीं मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस मौके से जब्त लॉटरी टिकट के बारे में भी जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी समय से लॉटरी का अवैध धंधा चल रहा था. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इसे भी पढ़ें : Ranchi:">https://lagatar.in/ranchi-cm-champais-master-stroke-cast-survey-echoes-in-political-atmosphere/">Ranchi:सीएम चंपाई के मास्ट स्ट्रोक से सियासी फिजा में कास्ट सर्वे की गूंज
सोनारी में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हार पाड़ा निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अजय का शव कमरे में लटका पाया गया. अजय ने बेल्ट के सहारे फांसी लगाई. घटना बुधवार रात की है. परिजनों को बुधवार रात को जानकारी हुई जिसके बाद उसे तत्काल फंदे से उतारकर टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अजय नशे का आदि था. बुधवार को वह नशे की हालत में घर आया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसे भी पढ़ें : Chakradharpur">https://lagatar.in/chakradharpur-police-reached-the-house-of-amit-a-young-man-who-committed-suicide-by-drowning-in-the-river-took-information-about-the-case/">Chakradharpur: नदी में डूबकर आत्महत्या करने वाले युवक अमित के घर पहुंची पुलिस, ली मामले की जानकारी