जमशेदपुर : जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल बने धातकीडीह मस्जिद कमेटी के नए अध्यक्ष

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल को धातकीडीह बड़ी मस्जिद कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने का कार्यक्रम शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हुआ. इसके अलावा तारिक खान को महासचिव बनाया गया है. चार उपाध्यक्ष भी चुने गए हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-traction-cut-at-barajamda-railway-crossing-caused-jam-on-both-sides-of-the-gate/">किरीबुरु

: बड़ाजामदा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक्शन कटने से फाटक के दोनों ओर लगा जाम

कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष ने दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि धातकीडीह मस्जिद के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कमेटी से इस्तीफा दे दिया था. वे 30 साल से मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष थे. इसके बाद नई कमेटी गठित हुई है. नई कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अलीमुद्दीन अहमद खान, मोहम्मद सलीम, डॉ यूसुफ और मुख्तार अहमद खान हैं. [wpse_comments_template]