Jamshedpur (Sunil Pandey) : गोलमुरी थानान्तर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप गाढ़ाबासा में सड़क किनारे “फॉर सेल” लिखी खड़ी दर्जनभर कारों को बुधवार को प्रशासन ने वहां से हटवा दिया. उपायुक्त के निर्देश पर ट्राफिक डीएसपी ने उक्त कार्रवाई की. इस दौरान सेकेंड हैंड कार के डीलर को कड़ी चेतावनी दी गई. उनसे कहा गया कि दोबारी ऐसी हरकत होने पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा. ज्ञात हो कि शहर में जगह-जगह सड़क किनारे फुटपाथ पर सेंकेंड हैंड कारों को “फॉर सेल” लिखकर बिक्री की जाती थी. कार डीलर यातायात नियमों का उल्लंघन कर अपनी कमाई करते थे. जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. इस संबंध में उपायुक्त को शिकायत मिली थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-construction-of-dilapidated-roads-started-in-govindpur-councilor-and-bhojpuri-association-of-india-engaged-in-taking-credit/">जमशेदपुर
: गोविंदपुर में जर्जर सड़कों का निर्माण शुरु, श्रेय लेने में जुटा भारतीय भोजपुरी संघ एवं पार्षद [wpse_comments_template]