: संस्कार के बिना उच्च शिक्षा बेकार- स्वामी केशवाचार्य
भड़काऊ एवं अश्लील गीतों पर रहेगी पाबंदी
शहर में किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसे लेकर ड्रोन व सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी की जाएगी साथ ही वीडियोग्राफी भी कराया जाएगा. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष टीम निगरानी रखेगी, किसी भी तरह से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले मैसेज को बिना पुष्टि के कोई भी फॉरवर्ड नहीं करेंगे. भड़काऊ व अश्लील गीत नहीं बजायें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. 10 वीं और 12वीं की परीक्षा के मद्देनजर तेज आवाज में डीजे या म्यूजिक सिस्टम नहीं बजाने का निदेश दिया गया । जुलूस के रूट की आवश्यकतानुरूप बैरिंकेडिंग की जाएगी. उन्होंने आयोजकों से जुलूस में शामिल होने वाले 25-30 वॉलंटियर का लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-41715-cycles-will-be-distributed-among-class-8th-to-10th-students-demand-will-be-sent-to-headquarters/">जमशेदपुर: कक्षा 8 वीं से 10 वीं छात्रों के बीच 41715 साइकिल किए जाएंगे वितरित, मुख्यालय भेजा जाएगा डिमांड [wpse_comments_template]