: अस्थाई मजदूरों की समस्या को लेकर झारखंड श्रमिक संघ ने कंपनी प्रबंधन से की वार्ता
नाला आधारित विकास जरूरी
विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर शहर का तेजी से विकास हो रहा है. चारो ओर भवन का निर्माण हो रहा है. कई लोग नदी से सटकर भवन बना रहे हैं. जिससे उसका अतिक्रमण हो रहा है. वहीं घर का जल-मल सीधे नदी में आ रहा है. उन्होंने नाला आधारित विकास पर जोर देते हुए कहा कि पहले घरों का पानी नाला में जाए, नाले का पानी नदी में जाने से पहले साफ हो. उसके बाद नदी में पानी छोड़ा जाय. जिससे जलकुंभी पैदा नहीं हो. उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर धरना दे रहे लोग नदी को बचाने के लिए साथ आए हैं. कहा कि नदियों को साफ सुथरा रखने के लिए शहर के लोगो को जोड़ने और उन लोगों को समझने का काम किया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोग इन नदियों को साफ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. विधायक ने लोगों से यह भी अपील की है कि शहर वासी गंदगी को नदियों में नही फेंके, उन्होंने सरकार से भी इन नदियों को साफ करने को लेकर बात करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि आज शहर वासी और निजी कंपनियो ने खुद भस्मासुर बन कर इन नदियों को भस्म करने को उतारू है.धरना में वरिष्ठ नागरिक संघ के शिवपूजन सिंह समेत काफी संख्या में बुद्धिजीवी, कारोबारी, व्यावसायी, आम लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-manjhi-pargana-mahal-strongly-opposed-the-construction-of-heavy-vehicle-training-center-in-khairbani-garbage-plant-and-manpita/">जमशेदपुर: खैरबनी कचरा प्लांट व मनपीटा में हेवी व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर निर्माण का मांझी परगना महाल ने किया कड़ा विरोध [wpse_comments_template]