Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : फास्ट स्टेप इंडिया द्वारा 18 सितंबर को मैरिन ड्राइव स्थित बिंगल मॉल में ट्रेडिशनल कल्चरल फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी फास्ट स्टेप के संयोजक भरत सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी.उन्होंने बताया कि यह फैशन शो चार केटेगरी में आयोजित किया जाएगा. किड्स,मिस,मिसेस और मिस्टर चार केटेगरी में फैशन शो का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-on-hemant-governments-trust-vote-the-party-said-good-initiative-the-opposition-said-meaningless/">हजारीबाग:
हेमंत सरकार के विश्वासमत पर पक्ष ने कहा अच्छी पहल, विपक्ष ने कहा अर्थहीन भरत सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों के मनारंजन क साथ ही शहर एवं आस पास के प्रतिभावान लोगों को मंच प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नही है. झारखंड के कई कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बना चुके है. आज वो किसी परिचय के मोहताज नही है. उन्होंने कहा कि फास्ट स्टेप इंडिया का प्रयास शहर के प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ उनका हौसला बढ़ाना है. [wpse_comments_template]