जमशेदपुर: ससुरालवालों के भय से राहुल ने की थी 7 मंजिले भवन से कूदकर आत्महत्या

Ashok kumar

Jamshedpur : बिष्टुपुर में सात मंजिले भवन से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने राहुल अग्रवाल के भाई अंकित अग्रवाल के बयान पर ससुरालवालों के भय से आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया है. मामले में ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ससुर प्रदीप चुड़ीवाला, पत्नी वर्षा चुड़ीवाला, कुसुम चुड़ीवाला, मेघा चुड़ीवाला, साला पियुष चुड़ीवाला के अलावा सोनारी के रहने वाले बालमुकुंद को भी आरोपी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-builder-rahul-sent-suicide-note-to-brother-before-jumping-from-seven-storey-building/">जमशेदपुर

: सात मंजिली भवन से कूदने के पहले बिल्डर राहुल ने भाई को भेजा था सुसाइड नोट

धारा 384 और 306 के तहत मामला दर्ज

आम तौर पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के मामले में धारा 306 लगाया जाता है, लेकिन यहां पर 306 के साथ-साथ धारा 384 भी लगाया गया है. किसी व्यक्ति को मॄत्यु या गंभीर आघात देने के भय में डालकर उस व्यक्ति से जबरन वसूली को अपराध माना जाता है. इसके लिए उस व्यक्ति को जिसकी ओर से ऐसा किया गया है उसको 3 वर्ष का कारावास या आर्थिक दंड या  दोनों से दण्डित किया जायेगा. यह गैर-जमानतीय, संज्ञेय अपराध है. यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है. [caption id="attachment_303772" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/tower-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" /> बिष्टुपुर का ओम टावर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pipe-loaded-407-truck-robbed-in-burmines-fir-named-on-two/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में पाइप लोडेड 407 ट्रक की लूट, दो पर नामजद प्राथमिकी

भाई के शहर पहुंचने पर खुला था मामला

राहुल ने गुरुवार को दिन के 3 बजे के आस-पास 7 मंजिले भवन से कूदकर आत्महत्या की थी, लेकिन इसका खुलासा उसके भाई अंकित के शहर पहुंचने के बाद ही हुआ. अंकित मूलरूप से ओड़िशा के जिला सुंदरगढ़ रूकमणीकुंज सिविल टाउनशीप राउरकेला का रहने वाला है.

भाई को भेजा था झकझोर देने वाला वीडियो

राहुल ने आत्महत्या करने के पहले अपने भाई के पास झकझोर देने वाला वीडियो भेजा था. वीडियो में उसने साफ कहा था कि उसके खिलाफ तीन माह पहले दहेज प्रताड़ना का मामला सोनारी थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में उसके खिलाफ वारंट भी निकला हुआ था. वह पुलिस के पास भी अपनी गुहार लेकर जाता था, लेकिन पुलिस उसकी एक नहीं सुनती थी. प्रदीप चुड़ीवाला के बारे में वीडियो में राहुल ने कहा है कि वे सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया करते थे.

हरि साव की हत्या प्रदीप ने ही की होगी

राहुल ने कहा था कि पायल सिनेमा के मालिक हरि सावा की हत्या प्रदीप चुड़ीवाला ने ही की होगी. पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था, लेकिन अब लग रहा है कि कहानी भी प्रदीप चुड़ीवाला ने ही रची होगी. अपनी पत्नी वर्षा के बारे में कहा कि वह तो नादान है. उसे प्रदीप चुड़ीवाला जैसा कहते थे, वह वैसा ही करती थी. पति-पत्नी के बीच मारपीट होती थी, लेकिन ऐसी नौबत कभी भी  नहीं आयी थी कि वे दोनों अलग हो जायेंगे. तीन माह से जबरन पत्नी और दो बच्चों से अलग किया गया है. इस बीच पत्नी और बच्चों से भी मोबाइल पर बात नहीं करने दिया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-jcb-operator-steals-breaker-worth-seven-lakhs-from-kolkata-businessman-in-kamalpur/">जमशेदपुर:

कोलकाता के व्यापारी के जेसीबी से सात लाख का ब्रेकर चोरी, ऑपरेटर समेत 4 पर केस
[wpse_comments_template]