: जुगसलाई में देर रात धू-धूकर जली नैनो, डीजे विवाद गहराया
दिव्यांग को लेकर रांची जा रही थी एंबुलेंस
एंबुलेंस को रांची के रिम्स भेजा जा रहा था और एंबुलेंस पर साकची टीबी अस्पताल के पास रहने वाली दिव्यांग सोनी कुमारी (16) सवार थी. सोनी को ही एमजीएम अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था. उसके साथ उसके माता-पिता भी थे. इसके अलावा एंबुलेंस में चार लोग और सवार थे. एंबुलेंस अभी एमजीएम अस्पताल से खुलकर गांधी घाट पर पहुंची ही थी कि अचानक इंजन में आग लग गयी. आग लगने की भनक मिलते ही चालक ने सूज-बूझ से काम लिया और शीज फायर का उपयोग कर आग पर तत्काल काबू पा लिया. गनिमत है कि अभी आग लगी ही थी. [caption id="attachment_272234" align="aligncenter" width="390"]alt="" width="390" height="260" /> साकची टीबी अस्पताल के पास रहने वाली दिव्यांग सोनी कुमारी.[/caption]
जन्म से ही दिव्यांग है सोनी
सोनी के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह जन्म से ही दिव्यांग है. वह चल-फिर नहीं पाती है. बावजूद उसे पढ़ाई में रूचि है. वह राजस्थान विद्या मंदिर में 8वीं की छात्रा है. उसके पिता जयकिशोर साहू जुबली पार्क गेट के पास बैलून बेचकर अपना और परिवार का पेट पालते हैं. सोनी के पैर में सूजन की शिकायत है. एमजीएम अस्पताल में ठीक नहीं होने पर उसे रिम्स रेफर किया गया है. एंबुलेंस में आग लगने के बाद अब दूसरी एंबुलेंस से सोनी को रिम्स पहुंचाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-khalasi-injured-after-being-hit-by-bus-at-sakchi-court-turn/">जमशेदपुर: साकची कोर्ट मोड़ पर बस की चपेट में आने से खलासी घायल [wpse_comments_template]