जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं संग सुना प्रधानमंत्री के मन की बात

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को भव्य बनाने के उद्देश्य से रविवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सैकड़ों कार्यकर्ता एवं आम लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना. इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देश के दूर दराज क्षेत्र में रहने वाले किसान, युवा, महिला, मजदूर सहित देश के लोगों से संवाद करना शुरू किया. मन की बात कार्यक्रम आज लोगों को समाज और देश के लिए कुछ बेहतर करने का प्रेरणा श्रोत बन गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-prime-ministers-mind-was-heard-in-the-district-fisheries-office/">चाईबासा

: जिला मत्स्य कार्यालय में सुनी गई प्रधानमंत्री के मन की बात

जिले में 400 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे लोगों को देश के सामने लाने का काम किया है. स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की बात हो या कोरोना काल में करोड़ों लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की बात हो, हर घर तिरंगा अभियान हो, लोकल पर वोकल हो या आत्मनिर्भर भारत अभियान हो प्रधानमंत्री ने मन की बात से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है. दास ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वैक्सीन में हमने विश्व रिकार्ड बनाया उसी तरह आज प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण का देश और दुनिया में एक साथ सुनने का विश्व रिकार्ड बनेगा ऐसा मेरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में 400 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. [wpse_comments_template]