जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ दिवस पर हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

Jamshedpur : अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं ब्रह्मानंदा नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से मिडिल स्कूल, शास्त्रीनगर, कदमा में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में निशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर ,वजन, हीमोग्लोबिन एवं स्तन कैंसर की जांच की गई. 125 "सफाईमित्रों" ने इस स्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. इस मौके पर इनरव्हील क्लब जमशेदपुर की प्रेसिडेंट विनीता शाह ने बताया कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान चलाने में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहम भूमिका निभाती है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-ration-dealers-are-facing-problem-with-the-new-version-of-e-posh-machine-demand-to-get-rid-of-it/">मनोहरपुर:

ई-पॉश मशीन के नए वर्जन से राशन डीलरों को हो रही समस्या, निजात दिलाने की मांग
गरीब एवं पिछड़े वर्ग के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान करती है. मौके पर उपस्थित डॉ मुकेश कुमार ने सभी मरीजों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं खानपान में परहेज रखने की सलाह दी. इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट विनीता शाह, पूर्व प्रेसिडेंट डॉ मंजू रानी सिंह जो जेएनएसी की स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर भी हैं एवं अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं. इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल डे, के अवसर पर औरतों को सैनिटरी पैड भी बांटा गया. [wpse_comments_template]