जमशेदपुरः राखामाइंस स्टेशन के पास सरकारी जमीन पर बना होटल ध्वस्त

Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के राखामाइंस रेलवे स्टेशन के समीप  सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बने अवैध होटल को पोटका सीओ  निकिता बाला ने शनिवार को ध्वस्त करवा दिया. इस अवैध होटल  का निर्माण शिशिर पात्रो ने कराया था, सीओ निकिता बाला ने बताया कि आरोपी शिशिर पात्रो को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद उसने होटल का निर्माण करवा डाला. अंततः दंडाधिकारी की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बने होटल को ध्वस्त कर दिया गया. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vicious-thief-arrested-from-tatanagar-station/">जमशेदपुर

: टाटानगर स्टेशन से शातिर चोर गिरफ्तार