जमशेदपुरः अवैध खनन के नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करें- ADC

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिया निर्देश Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के अपर उपायुक्त (एडीसी) भगीरथ प्रसाद ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की ऑनलइन बैठक की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक के लिए कारगर उठाने का निर्देश दिया. सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनिज कारोबार पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. थाना प्रभारियों से कहा कि अवैध खनन के नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करें. इसके लिए उन्होंने नियमित जांच अभियान चलाने और सप्ताह में एक दिन विशेष छापेमारप अभियान चलाने को कहा. बैठक में घाटशिला व धालभूमगढ़ अंचल स्थित चेकनाकाओं पर विशेष चर्चा हुई. एडीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन चेकनाकाओं को प्रभावी ढंग से संचालित रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें. संबंधित सीओ चेकनाकाओं का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें, ताकि वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. बैठक में एसडीओ, जिला खनन पदाधिकारी, सभी सीओ, थाना प्रभारी अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी जुड़े थे. यह भी पढ़ें : चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-police-pasted-advertisement-at-the-house-of-maoist-area-commander-saluka/">चाईबासाः

माओवादी एरिया कमांडर सलूका के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार