जमशेदपुर : राष्ट्रपति पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में भाजपा ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है उसे लेकर भाजपा कांग्रेस को घेरने में जुट गई है. गुरुवार को भाजपाइयों ने डीसी ऑफिस के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और सांसद अधीर रंजन चौधरी पर कार्रवाई की मांग की. इस अवसर पर भाजपाइयों ने कहा कि सांसद अधीर रंजन चौधरी ने जानबूझकर राष्ट्रपति का अपमान किया है. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-contract-workers-of-tata-power-did-not-get-honorarium-for-2-months-demonstration/">जमशेदपुर

: टाटा पावर के ठेका मजदूरों को 2 महीने से नहीं मिला मानदेय, प्रदर्शन

ईडी की पूछताछ से बौखलाई है कांग्रेस

भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस ईडी की सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ से बौखला गई है. भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि कांग्रेस यदि की पूछताछ का विरोध कर रही है. तो करे. उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन जिस तरह सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति का अपमान किया उसे किसी भी कीमत पर भाजपा नहीं सहन करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति का अपमान कर अपनी नीति जाहिर कर दी है. [wpse_comments_template]