जमशेदपुर : मानगो नगर निगम कार्यालय में लगेगा 8 अगस्त को जनता दरबार

Jamshedpur (Sunil Pandey) : आम लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर उपायुक्त विजया जाधव ने जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय के बाद अब निकाय क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये निकाय कार्यालय में जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में आठ अगस्त को मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन निगम कार्यालय में किया जाएगा. जिसमें आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान के अलावे सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: BRAKING">https://lagatar.in/braking-jmm-will-support-upa-candidate-margaret-alva-in-vice-presidential-election-shibu-soren-decides/">BRAKING

: उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगा JMM, शिबू सोरेन ने लिया फैसला

जनता दरबार में इन मामलों की होगी सुनवाई

जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची अद्यतन करना, राशन, विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ, आवास, बैंक ऋण, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी वाद, म्युटेशन वाद, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यूआईडी, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा. उपायुक्त ने निगम के कर्मचारियों को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जनता दरबार में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें:मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-minister-mithlesh-pradeep-who-is-bad-on-the-question-of-ground-water-do-not-humiliate-the-minister-the-purpose-is-to-warn/">मानसून

सत्र : ग्राउंड वाटर के सवाल पर बुरे फंसे मंत्री मिथलेश ,प्रदीप- मंत्री को नीचा दिखाना नहीं, सचेत करना मकसद
[wpse_comments_template]