Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 29 जनवरी (रविवार) को छुट्टी रद्द कर दी गई है. इस संबंध में प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार सभी कर्मचारियों को 29 जनवरी को काम पर बुलाया गया है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-discipline-and-order-of-kv-is-getting-affected-due-to-absence-of-principal/">किरीबुरू
: प्राचार्य नहीं होने से केवी का अनुशासन व व्यवस्था हो रहा प्रभावित बताया जाता है कि टाटा मोटर्स प्लांट में गाड़ियों का ऑर्डर होने कारण कर्मचारियों को 29 जनवरी (रविवार) को छुट्टी के दिन ड्यूटी पर बुलाया गया है. इस दौरान सामान्य तौर पर कामकाज होगा. रविवार की छुट्टी के बदले कब छुट्टी दी जाएगी, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. [wpse_comments_template]