Jamshedpur (Anand Mishra) : अपने वालंटियर्स की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से जमशेदपुर स्थित आत्महत्या निवारण केंद्र जीवन कि ओर से 16 और 17 मार्च को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई सभागार में दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. बेफ्रेंडर्स इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक शंकर नारायणन और मनजीत, कोलकाता की एक प्रतिष्ठित प्रशिक्षक, जो बेफ्रेंडर्स इंडिया की वर्तमान कोषाध्यक्ष भी हैं, जीवन के वालंटियर्स को ट्रेनिंग प्रदान करेंगे. ट्रेनिंग का उद्देश्य प्रतिभागियों को अवसाद और तनाव से जूझ रहे व्यक्तियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कौशल और रणनीतियों से लैस करना है. इसे भी पढ़ें : CSIR">https://lagatar.in/csir-nml-dr-sandeep-ghosh-chaudhuri-takes-charge-as-the-new-director-of-csir-nml/">CSIR
NML : डॉ संदीप घोष चौधुरी ने सीएसआईआर एनएमएल के नए निदेशक का कार्भार संभाला जीवन के लगभग 35 वोलेंटियर्स को प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे. उन्हें मानसिक संकट में फंसे लोगों को भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के लिए सहानुभूतिपूर्ण संचार तकनीकों, संकट हस्तक्षेप विधियों और व्यावहारिक दृष्टिकोण पर विशेष निर्देश संबंधी जानकारी दी जायेगी. जमशेदपुर में आशा की किरण के रूप में पहचाने जाने वाले जीवन ने मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करने वाले व्यक्तियों को सहायता देने का लगातार प्रयास किया है. सामूहिक समर्थन के महत्व पर जोर देते हुए, संगठन झारखंड के प्रत्येक नागरिक से जागरूकता बढ़ाने और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह करता है. इसे भी पढ़ें : सीयूजे">https://lagatar.in/cuj-becomes-battlefield-fight-between-assistant-registrar-and-security-in-charge/">सीयूजे
बना अखाड़ाः सहायक रजिस्ट्रार और सिक्योरिटी इंचार्ज में मारपीट मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले या भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए जीवन सहायता की एक जीवनरेखा प्रदान करता है, जो वर्ष में 365 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहता है. इसके द्वारा गोपनीयता की गारंटी दी जाती है, जिससे व्यक्तियों को निर्णय या कलंक के डर के बिना मदद लिए एक सुरक्षित स्थान सुनिश्चित होता है. जरूरतमंद लोगों के लिए जीवन की ओर से हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 9297777499 तथा 9297777500 है. [wpse_comments_template]