Jamshedpur: : जुगसलाई के दुखु मार्केट के निकट स्थित सत्यनारायण मंदिर रोड स्थित शनिदेव मंदिर में गुरुवार को झारखंड शनि शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. यह आयोजन दामोदर शनि बाबा के नेतृत्व में किया गया. इस अनुष्ठान का शुभारंभ शनिदेव के पूजन से हुआ. सुबह 7 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन हुआ, जो संध्या 6 बजे तक चला. संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों ने हवन-पूजन किया. इस बीच सुबह 11 से संध्या 5 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया. पूजा पंडित ज्ञानी शर्मा व अशोक शर्मा के के सान्निध्य में 11 पुजारियों ने संपन्न करायी. संध्या 7 बजे से प्रेम अग्रवाल एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति की. इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, मंगल कालिंदी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, पार्षद कविता परमार, सुदिप्तो डे राणा, शंभू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, मनोज पुरिया, विमल अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, विष्णु सोनकर, अनमोल वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-cow-smuggling-business-is-flourishing-on-the-border-of-west-bengal-and-odisha/">बहरागोड़ा
: पश्चिम बंगाल और ओडिशा सीमा पर फल फूल रहा गो तस्करी का धंधा [wpse_comments_template]